*हज मकान शादी की रक़म की ज़कात*
⭕आज का सवाल नंबर.१३३२⭕
हज के लिए और मकान के लिए इस तरह बेटी की शादी के लिए जो रक़म में जमा कर रहा हूँ उस पर भी ज़कात देनी पड़ेगी ?
🔵जवाब🔵
अगर किसी शख्स ने इतनी रक़म जो ज़कात के निसाब तक पहुँचती हे इसलिए जमा कर रखी हे के में इससे हज करूँगा या इस से मकान खरीदूंगा या बनाऊंगा या इस से बेटी की शादी करूँगा वगेरा वगेरा..
तो अगर उस रक़म पर साल गुज़र गया तो उस पर ज़कात वाजिब हो गयी जब तक ये रक़म रखी रहेगी (खर्च नहीं हो जाएगी) उस वक़्त तक मालिक को हर साल ज़कात अदा करनी होगी, हज का इरादा करना या मकान खरीदना बनवाना, बेटी की शादी वगेरा सब काम पर ज़कात की अदायगी के लिए उज़्र तसव्वुर नहीं होंगे
📗दारुल उलूम देवबंद जिल्द -६ हवाला दर्रे मुख़्तार ७/२
📔फ़िक्हुल इबादात २८०
و الله اعلم بالصواب
✏ हक़्क़ जा दाई अंसार अहमद.
तस्दीक़
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment