*मेअराज कैसे हुवी?*
*अल्लाह को देखा?*
⭕ आज का सवाल नं.1305⭕
A.
हुजूर صلی اللہ علیہ وسلم को मेअराज ख़्वाब मे हुवी या बेदारी मे हुवी?
B. अल्लाह को अपनी आंखों से देखा या नहीं?
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
A.
हजरत हकिमुल उम्मत मौलाना अशरफ अली थानवी रह. ने सिरत की किताब *नशरू तिब* मे लीखा है कि जमहूर अहले सुन्नत वल जमाअत का अकीदा है की हुजूर صلی اللہ علیہ وسلم को मेअराज जिस्म के साथ बेदारी मे हुवी है और ईस पर ईजमा (सब एक फैसले पर मुत्तफिक) है. दलील इस ईजमा की ये मुस्तनद(मुअतबर) बाते है. फिर आगे दलाइल लिखे है.
📗नशरू तीब, सफा 80
अल्लामा सुहैली ने *रवजुल अन्फ शर्हे इब्ने हिशाम* मे लिखा हे की मुहल्लब ने शर्हे बुखारी मे सहाबा की एक जमाअत का कौल लिखा है की मेअराज दो मरतबा हुवी, एक मरतबा जिस्म के साथ बेदारी मे और दूसरी मरतबा ख्वाब में.
📘रवजुल अन्फ, सफा 244 जिल्द 1
इस से मालुम हुवा के जीन हजरात ने कहा की मेअराज ख्वाब मे हुवी है उनहोने पेहले वाकीये के बारे मे कहा, वरना दुसरा वाकीया जो कुर्अाने करीम और अहादीषे मुतवातीराह से साबित है, वो बेशक बेदारी मे हुवी है.
📕आप के मसाइल और उनका हल 1/314
B. इस बारे मे सहाबा रदी. का पेहले से इख्तिलाफ है, सहिह ये हे की देखा है लेकिन देखने कि कैफियत मालुम नही.
📔 आप के मसाइल और उनका हल 1/315. बहवाला
📗मिश्कात सफा 501
📘शर्हे अकिदतुत तहावी
و الله اعلم بالصواب
🖋 *मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू*
🕌 उस्ताद दारुल उलूम रामपुरा सुरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment