*कुफ्र की तारीफ*
⭕ आज का सवाल नंबर १२९५⭕
काफिर किसे कहते है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
जो कुछ अल्लाह ता`अला की तरफ से हुज़ूर सलल्लाहु अलैहि वसल्लम पर नाज़िल हुवा हो उस से इंकार करना कुफ्र है, अगरचे वह इंकार एक ही चीज़ का हो, बाशर्ते के वह बिल इत्तिफ़ाक़ तवातुर से साबित हो, यानी वह इमानी बाते और अहकाम क़ुरआन और सहीह या उस का दर्जह रखने वाली हदीस के साफ़ साफ़ मतलब से साबित हो, उस के माने और मतलब में इख्तिलाफ न हो. कुफ्र ईमान की ज़िद-ऑपोसिट है, जिन चीज़ों पर ईमान लाना ज़रूरी है उस का इंकार कुफ्र है.
📗उम्दतुल फ़िक़ह १/६९.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
No comments:
Post a Comment