Friday, March 30, 2018

गैर मुस्लिम को कुर'आन देना

*गैर मुस्लिम को कुर'आन देना*

⭕ आज का सवाल नंबर १३११⭕

कुर'आन मजीद अंग्रेजी या गुजराती तर्जमे के साथ कोई गैर मुस्लिम पढ़ने के लिए मांगे तो देना कैसा है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

अगर इत्मीनान हो के वह कुर'आन ए मजीद की बेहुरमती (बे-अदबी) नहीं करेगा तो देने में कोई हरज नहीं है. उससे कहा जाये के गुसल कर के उसकी तिलावत करे.

📗आप के मसाइल और उनका हल क़दीम १/६३.

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...