*खुदा पर ऐतराज़*
⭕ आज का सवाल नंबर १२९९⭕
अगर कोई अपनी औलाद या अज़ीज़ के मर जाने पर पर यूँ कहे के "खुदा को बस इसी को मारना था"
यूँ कहे के "खुदा को ऐसा न करना चाहिए था"
यूँ कहे के "ऐसा ज़ुल्म तो कोई नहीं करता जैसा तूने किया"
इस का क्या हुक्म है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
यह तीनो जुमलों में अल्लाह पर ऐतराज़ और अल्लाह के फैसले पर उसकी तौहीन है,
*कुफ्र लाज़िम आएगा, तज्दीदे ईमान व निकाह करे*
📕बहिश्ती समर सफा १५
📗माला बुड्ढा मिनहु से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
No comments:
Post a Comment