*बाज़ चंदे गलत होने की वजह सब को एलान से रोकना*
⭕ आज का सवाल नंबर १३०५⭕
मसजीद के ट्रस्टी ने ब्रॉड लगा दिया है के किसी भी सफीर को ऐलान करने की इजाज़त नहीं, पूछने पर बताया के बाज़ सफीर या बाज़ मदरसे गलत मोअतबर नहीं होते, और कोन मोअतबर कोन गैर मोअतबर इस झंझट में हम पड़ना नहीं चाहते, इस लिए सब को ही मना कर देते है, हालां के बाज़ मदारिस मशहूर व मारूफ होते है मोअतबर गैर मोअतबर की तहक़ीक़ मुमकिन है फिर भी सब को रोकना कैसा है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
गलत चंदा करनेवालों की तहक़ीक़ और छानबीन मुमकिन होने की सूरत में सहीह मोअतबर और मशहूर मदारिस को भी चंदे से रोकना मुनासिब नहीं.
📕महमूदुल फतवा ५/५१९.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment