*तलाक़ होने की सूरतें*
⭕ आज का सवाल नंबर १२८६⭕
तलाक़ की वह कौन कौन सी सूरतें हैं जो हमारे मुआशरे में दी जाती है और अवाम इस से सहीह तरीके से वाक़िफ़ नहीं ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
तलाक़ गुस्से की हालत में, मज़ाक़ में, गलती से, भूले से, सिर्फ डरने के मक़सद से, नशे की हालत में, बीवी सामने न हो तो, दो गवाह मव्जूद न हो, *तलाक़ के लफ्ज़ से दे और तलाक़ की निय्यत न करे तो भी वाक़ेअ हो जाती है*
लिहाज़ा निकाह से पहले तलाक़ के मसाइल जानना और ऊपर दि हुयी सूरतें इख़्तियार करने से बचाना ज़रूरी है.
📚क़ुदूरि हिदायह शामी... कुतुबे फ़िक़ह
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment