Friday, March 9, 2018

दूसरी & तीसरी रकत में शक

*दूसरी & तीसरी रकत में शक*

⭕ आज का सवाल नो.१२८९⭕

नमाज़ में इस बात का शक हुवा के यह दूसरी रकत है या तीसरी रकत है तो क्या हुक्म है?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

अगर ये शक ज़िदगी में पहली मर्तबा हुवा है यानी शक की आदत नहीं तो नमाज़ दो बारह पढ़े.

अगर ऐसा इत्तिफ़ाक़ होता रहता है तो  गौर व फ़िक्र करे के कितनी रकत हुयी होगी, दिल का ज़ियादह मिलन किस तरफ है ?

मसलन गौर व फ़िक्र के बाद दिल दो रकत की तरफ माइल हो गया तो दो रकत ही समझे और सजदह ए साहव वाजिब नहीं.

अगर ३ रकत की तरफ दिल माइल हुवा तो पहले कदह में ताख़ीर होने की वजह से सजदह ए साहव अदा करे.

अगर दिल का मिलन किसी तरफ भी न हो दिल में दोनों बात एक् (बराबर बराबर) आती है, दो हुयी होगी या तीन? कंफुसन ख़त्म न हो तो कम रकत यानि २ ही हुयी होगी ऐसा समझे क्यों के दो होना यक़ीनी है और सजदह ए साहव करे.

📗बहिश्ती समर से माखूज़

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl

http://www.aajkasawalhindi.page.tl

http://www.aajkasawalgujarati.page.tl

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...