*तलाक़ ना वाक़ई होने की सूरतें*
⭕आज का सवाल नंबर १२८७⭕
तलाक़ कौन कौन सी सूरत में वाक़ई नहीं होगी ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
१. तलाक़ नींद और सोने की हालत में बकने से
२. "तुझे तलाक़ दे दूंगा"
ऐसा कहने से
३. "में तुझे तलाक़ देना चाहता हूँ"
ऐसा कहने से
४. "मेरा तलाक़ का इरादा है"
ऐसा कहने से
५. दिल ही दिल में तलाक़ दे देने से
६. तलाक़ दे देने का ख्याल वस्वसा आने से
7. "तुझे तलाक़ चाहिए ?"
ऐसा पूछने से
📚शामी, आलमगीरी, कुतुबे फ़िक़ह किताबुत्तलाक़ से माखुज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
No comments:
Post a Comment