*किसी को ज़कात का वकील बनाना*
⭕ आज का सवाल नंबर१३७२⭕
अ.
किसी को पेसे दिए बगैर यूँ कह सकते है के तू मेरी तरफ से ज़कात अदा कर दे, में बाद में तुझे पैसे दे दूंगा. इस से ज़कात अदा हो जाती है ?
ब.
एक शख्स किसी दूसरे को ज़कात की अदायगी का वकील बनाया तो उस शख्स ने मालिक की इजाज़त के बगैर दूसरे को बनाया तो ये जायज़ है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अ
हाँ, पूछे हुवे तरीके से भी ज़कात अदा हो जाती है.
ब.
हाँ ये सूरत भी जाइज़ है.
📗किताबुल मसाइल २/२५६..
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment