*सुबह सादिक़ के वक़्त हैज़ से पाक होने वाली का रोज़ा*
⭕ आज का सवाल नंबर १३७०⭕
अगर कोई औरत का सुबह सादिक़ से पहले हैज़ से पाक हुई यानि उस का खून बंध हो गया तो उस को उस दिन का रोज़ा रखना पड़ेगा?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
इस में दर्जे ज़ैल तफ्सील है.
अ.
अगर दस दिन मुकम्मल हैज़ में रहकर पाक हुई है तो अब उसे सुबह सादिक़ से पहले गुसल का मौक़ा और वक़्त मिला हो या न मिला हो हर हाल में उस दिन का रोज़ा रखेगी
ब. अगर दस दिन से कम में पाक हुई है तो देखा जायेगा के सुबह सादिक़ से पहले पहले वह गुसल कर के पाक हो सकती है या नहीं? अगर इतना वक़्त है के पाक हो सके (अगरचे गुसल अमलन न करे) तो उस पर उस दिन का रोज़ा रखना ज़रूरी होगा और अगर इतना वक़्त नहीं है के गुसल कर सके मसलन ऍन-बिलकुल सुबह सादिक़ के वक़्त पाक हुई है तो अब उस पर उस दिन का रोज़ा रखना दुरुस्त नहीं बल्कि बाद में क़ज़ा करनी होगी
📗किताबुल मसाइल २/१४९
बा हवाला 📘आलमगीरी १/२०७.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment