*किराये पर दिए मकान पर ज़कात*
⭕आज का सवाल नंबर १३४८⭕
एक शख्स के पास अपने रहने के अलावा बहुत से मकान है और उन मकानों को किराये पैर देने के लिए ख़रीदा है ताकि उसका रुपया भी महफूज़ रहे ऐसे मकानात पर ज़कात फ़र्ज़ है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
पूछी हुई सूरत में ज़कात फ़र्ज़ न होगी, किराये के वह मकानात चाहे कितनी ही क़ीमत के हो उस को किराये पर देने की निय्यत से खरीदा है, अल्बत्ता उनके किराये से हासिल शुदा रक़म निसाब के बा-क़द्र या उससे ज़्यादा जमा हो और साल भी गुज़र जाये या दूसरे माल का साल पूरा हो रहा हो तो इन रक़म का भी उस के साथ हिसाब किया जाये तो इस तरह उसकी ज़कात देना साल पूरा होने से पहले भी ज़कात निकलना ज़रूरी हो जायेगा.
📗आप के मसाइल और उनका हल जिल्द -6/109
📗फ़िक़हुल इबादात २८१
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment