*रोज़ह टूटने के बाद क्या करे?*
⭕आज का सवाल नंबर १३६४⭕
किसी का रोज़ह टूट जाये, मसलन औरत को हैज़ आ गया, या हैज़ से पाक हो जाये, तो बाक़ी दिन खाना खा सकती है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हैज़ आने से रोज़ा टूट जाये तो बाक़ी दिन कुछ खाना पीना सब के सामने दुरुस्त नहीं, तन्हाई में खाये पिए. सारे दिन रोज़ह दारों की तरह रहना मुस्तहब है.
अल्बत्ता कोई औरत हैज़ निफ़ास से दिन में ही पाक हो जाये तो बाक़ी दिन रोज़ह दारों की तरह बगैर खाये पिए रहना वाजिब है.
📘मसाइले रोज़ा सफा ८५
बहवाला
📕बहिश्ती ज़ेवर ३/२३
📗फतवा रहीमिया ७/३९३
📙एहसनुल फतावा ४/३३८.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment