*दवाई (मेडिसिन्स) खा कर अय्याम (मासिक/हैज़) रोकने वाली औरत का रोज़ा*
⭕आज का सवाल नम्बर १३६३⭕
रमज़ान शरीफ में बआज ख़वातीन दवाई वगैरह खा कर अपने अय्याम-हैज़ को रोक लेती है, इस तरह रमजान शरीफ के पूरे रोज़ह रख लेती है और फ़ख़्रियाना बताती है के हमने पूरे माह के रोज़े रखे. क्या ऐसा करना शर'न जाइज़ है ??
♻जवाब♻
حامدا و مصلیا و مسلما
यह तो वाज़ेह है के जब तक अय्याम-हैज़ शुरू नहीं होगा औरत पाक ही शुमार होगी और उसका रमजान के रोज़ह रखना सहीह होगा.
रहा यह के रोकना सहीह है या नहीं ??
तो शर'न रोकने पर कोई पाबन्दी तो है नहीं मगर शर्त यह है के यह फैल औरत की सिहत के लिए मुज़िर-नुक्सान देने वाला हो तो जाइज़ नहीं (लेकिन रोज़ह फिर भी अदा हो जायेंगे सिहत को नुकसान पहुंचने का गुनाह होगा)
📚आप क मसाइल और उनका हल ३/२७८ से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment