*सजदह ए तिलावत का तरीकाः*
⭕आज का सवाल नंबर १३७१⭕
सजदह ए तिलावत कब करना चाहिए ? उस का मुकम्मल क्या तरीकाः है ? और किस तरह अदा हो जाता है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
सजदह ए तिलावत की आयत पढ़ने या सुनने के बाद नमाज़ से बाहिर हो तो भी उसी वक़्त कर लेना बेहतर है, बाद में करे तो भी गुनाह नहीं, लेकिन बहुत ताख़ीर मकरूह है.
सजदह तिलावत का तरीकाः ये है खड़े होकर तकबीर कहते हुवे सजदह में जाये, और फिर सजदह कर के तकबीर कहते हुवे खड़ा हो जाये, अगर बैठे बैठे भी सजदह में चला जाये और सजदह कर के बैठ जाये तो भी अदा हो जायेगा.
नॉट: इस में तकबीर कहकर हाथ बांधने और आखिर में सलाम फेरने की या मुंह पर हाथ फेरने की ज़रुरत नहीं, ये अवाम के इज़ाफ़े सहीह नहीं है
📗तालीमुल इस्लाम ४/७३ से माखूज़.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment