*फ़िदया कौन दे*
⭕आज का सवाल नंबर १३६८⭕
क्या ऐसा भी किया जा सकता है के जितने रोज़ह रखे जाये हम रख ले और बाक़ी का फिदिया दे दें ?
या सबका फिदिया ही देना होगा या सब ही रोज़ह रखने होंगे ?
⭕जवाब⭕
حامدا و مصلیا و مسلما
१. रमज़ान के जितने रोज़ह भी शरई उज़र की वजह से छूट जाये, उन सब की क़ज़ा रखना लाज़मी है,
२. फिदिया सिर्फ वही शख्स दे सकता है जिसकी सेहत इस क़ाबिल नहीं के वह रोज़ह रख सके, और आयन्दा भी उम्मीद नहीं के वह सेहतमंद होकर रोज़ह रखने के क़ाबिल हो सकेगा, सिर्फ ऐसा शख्स ही हर फ़र्ज़ रोज़ह का फ़िदया दे सकता है.
३. ऐसा नहीं हो सकता है के कुछ रोज़ह की क़ज़ा और कुछ का फ़िदया दे दिया जाये.
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment