*स्टेशन, एयरपोर्ट, बन्दरगाह पर कसर करना*
⭕आज का सवाल नंबर १४७७⭕
स्टेशन, एयरपोर्ट, बन्दरगाह में सफर में जाते हुवे और सफर से लौटते हुवे पूरी नमाज़ पढ़े या कसर?
🔵जवाब🔵
حامد و مصلیا و مسلما
स्टेशन, एयरपोर्ट, बंदरगाह शहर के हुदूद में ही होते हैं, लिहाज़ा शरई सफर करने वाला जाते हुवे और आते हुवे वहाँ पूरी नमाज़ पढेगा, अगर एयरपोर्ट शहर के हुदूद के बाहर हो जैसे के ब'एज़ शहरों में होता है तो फिर वहाँ कसर पढ़ेगा ।
📗किताबुल मसाइल २/१५३
و الله اعلم بالصواب
*इस्लामी तारिख* :२६ ज़ुल हिज्जः १४३९ हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲https://aajkasawal.page.tl/HAJ_QURBANI.htm
No comments:
Post a Comment