*बड़े शहर से सफ़र शुरू करने वाला मुसाफिर कहाँ से बनेगा*
⭕आज का सवाल नंबर १४७६⭕
बड़े शहरों (की आबादियां मीलों तक फैली हुयी हैं)
से जो शख्स सफर शुरू करे, मसलन दिल्ली से गाज़ियाबाद की तरफ सफर करने वाला मुसाफिर कब बनेगा ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
मजकूरह सुरत में जब सफर करने वाला उस शहर की उर्फी और हुकूमती हुदूद (बॉर्डर) से बाहर निकल जाए, अगरचे आबादी का इत्तिसाल (जोइन, मिला हुआ) होना ख़त्म न हो, मसलन दिल्ली से गाज़ियाबाद सफर करने वाला जब गाज़ियाबाद की हुदूद में दाखील होगा उसी वक़्त से मुसाफिर समझा जाएगा।
यही हाल दूसरी तरफ लोनि, नवेदा और फ़रीदाबाद वगैरह का है।
📗फ़तावा रहीमियाह
एहसनुल फ़तावा बा हवाला
किताबुल मसाइल १/५५३
*नोट:- कल और परसु सवाल नंबर १४७४,१४७५ में सवाल गुजरात के बहार की जमाअत मसलन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, वग़ैरह मुसाफिर जमाअत के बारे में था*
و الله اعلم بالصواب
🌙*इस्लामी तारिख* : २६ ज़ुल हिज्जः १४३९ हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲https://aajkasawal.page.tl/
No comments:
Post a Comment