*रोज़ी की बरक़त के लिए अमले मुअ'तबरा*
⭕आज का सवाल नंबर १४८२⭕
रोज़ी बरक़त के लिए क़ुरान हदीस से साबित कोन कोन से आमाल है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
रुजी की बरक़त के लिए नीचे लिखे गए आमाल है जिस का रोज़ना एहतेमाम करना चहिये।
१. पांच वक़्त की नमाज़ का ऐहतमाम
२. ईस्तिग़फ़ार-तौबा कसरत से करना
३. मा बाप की ख़िदमत
४. सीलाह रहमी-रिश्तेदारों के साथ अच्छा सुलुक
५. रोजाना अपनी हैसियत के मुताबिक़ सद्क़ह की कसरत
६. हमेंशा बा वज़ू रहने का एहतमाम
७. दुरूद शरीफ की कसरत
८. बरकत की दुआ माँगते रेहना
९. तकवा-यानि हर गुनाह से बचने का ऐहतमाम
१०. अल्लाह के रास्ते में निकलना या दीन की नशरो ईशात-फेलाने की मेहनत करते रेहना
११. निकाह करना
१२. हज उमरे की कसरत
📗रिज़्क़ के ख़ज़ाने से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
🌙 *इस्लामी तारिख* : २ मुहर्रम १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲https://aajkasawal.page.tl/
No comments:
Post a Comment