*मुसाफ़ाते सफ़र का ऐतिबार कहाँ से*
⭕आज का सवाल नंबर १४७२⭕
मुसाफिर कसर नमाज़ पढना कहाँ शुरू करेगा?
शहर के स्टेशन पर कसर पढ़ सकता है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अब मुसाफिर सफर की निय्यत से अपनी जाये क़याम की आबादी और उस के मुलहिकत (स्टेशन, ऐरपोट, क़बरसतान, खेल का मैंदान वगैरह शहर की जरूरत के मक़ामात ) से आगे बढ़ेगा तो उस पर कसर के अहकामात शुरू होंगे।
महज़ घर या महल्ला से निकलने से वह मुसाफिर न समझा जाएगा।
📘शामी २/५९९ बेरूट
📗किताबुल मसाइल १/५५३
و الله اعلم بالصواب
*इस्लामी तारिख* : २२ ज़ुल हिज्जः १४३९ हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲https://aajkasawal.page.tl/HAJ_QURBANI.htm
No comments:
Post a Comment