*पुरानी चाँदी को नयी से बदलने की शकल*
⭕आज का सवाल नंबर १४७१⭕
पुरानी या मिलावट वाली चाँदी के बदले नयी और अच्छी चाँदी लेना है।
लेकिन अच्छी चाँदी ख़राब चाँदी के बराबर नहीं मिल सकती, और कमी बेशी करना सूद है।
तो हमें कया करना चाहिए ?
🔴आज का जवाब🔴
حامدا و مصلیا و مسلما
मजकूरह सुरत में पहले ख़राब चाँदी रुपयों के बदले बेच दो। फिर जो रूपये आये उस से अच्छी चाँदी खरीद लो
या ख़राब चाँदी के साथ कुछ पेसे भी रखो, और अच्छी चाँदी उन दोनों के बदले जितनी चाहो लो।
उस के लिए शरत ये है के ख़रीदते वक़्त कहे के में ख़राब चाँदी और इन पैसों के बदले इस से अच्छी चाँदी को ख़रीदता हूं।
📗बहिश्ती ज़ेवर ५/३७३ से माखूज़ बा हवाला
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲https://aajkasawal.page.tl/
No comments:
Post a Comment