Thursday, September 13, 2018

काला लिबास

*⚫काला लिबास⚫*

⭕आज का सवाल नंबर १४८३⭕

काला लिबास पहनना कैसा है ?
ख़ुसूसन मुहर्रम में बाज़ लोग इस को एहतेमाम से पहेनते हैं।
इस का क्या हुक्म है ?

🔵जवाब🔵

حامد و مصلیا و مسلما

काला लिबास पहनना हुज़ूर صل اللہ علیہ وسلم से और सहाबा رضی اللہ عنہم से साबित है।
इसलिए सियाह लिबास पहेनना  बाज़ फुक़्हा ने मुस्तहब क़रार दिया है।

📕फतावा हिन्दीययह ५/३३०

*लेकिन ख़ास तौर से इस ज़माने में शियों का शिआर (ख़ास मज़हबी निशानी) होने की वजह से मुहर्रम के महीने में और जहां शियों का गलबह और ज़ोर हो वहाँ उस से हमेशा बचना ज़रूरी है।*

📕किताबुल फ़तावा ६/९२
📗अहसनुल फ़तावा ८/६३ से माखूज

🗓 २ मुहर्रम १४४० हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲https://aajkasawal.page.tl/

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...