*सोने चाँदी को रुपये के एवज़ उधार बेचने का हुक्म*
⭕ आज का सवाल नंबर १४७०⭕
अभी के दौर में चलने वाली मवजूदह रुपये और सिक्के, सोने चाँदी या उसकी रशीद (रिसीप्ट) के हुक्म में है या नहीं क्या रुपये के बदले सोना उधार खरीद सकते हैं?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
मवजूदह करेंसी न सोने चाँदी के हुक्म में है, ना ही सोने चाँदी की रशीद है,
लिहाज़ा उसके ज़रिये सोना चाँदी, दिरहम दीनार, अशरफ़ी खरीदना जाइज़ है, उस पर बा`इए सर्फ़ (सोने चाँदी का मुआमला सोना चाँदी बदले) के अहकाम जारी नहीं होंगे,
लिहाज़ा रुपये के बदले में सोना चाँदी उधार बेचना खरीदना भी जाइज़ है।
📘जदीद मुआमलात के शरई अहकाम १/१३८ से माखूज
و الله اعلم بالصواب
*इस्लामी तारिख* :२० ज़ुल हिज्जः १४३९ हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲https://aajkasawal.page.tl/
No comments:
Post a Comment