*एनिवर्सरी (शादी की सालगिरह) मानना*
⭕आज का सवाल न.१२४८⭕
शादी की सालगिरह मानना या'अणि उस दिन बीवी को लेकर सेरो तफरीह के लिए जाना किसी होटल में डिनर खाना खाना एक दूसरे को गिफ्ट देना यह कैसा है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
सेरो तफरीह करना होटल में खाना हडियाः लेना देना यह चीज़ें मुबाह (जाइज़) हैं लेकिन मुसलमानो में एनिवर्सरी मनाने का यह रिवाज गुमराह क़ौम की तक़लीद (पैरवी) से हुवा है इबादत जैसी चीज़ों में भी हमें गैर क़ौम से मुशाबेहत इख़्तियार करना मना है तो इन रस्मो रिवाज में गैरों का तरीकाः इख़्तियार करने की कैसे इजाज़त दी जा सकती है ? लिहाज़ा इस से बचना चाहिए.
📗अहम् मसाइल जिल्द ५ सफा २४३.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment