*परवरिश का हक़*
⭕आज का सवाल न.१२३७⭕
मिया बीवी में तलाक़ हो गई या जुदाई हो गई तो गोद में बच्चे हो उस की परवरिश का हक़ किस को है ? मा अपनी मर्ज़ी से रखे तो खर्चा किस के ज़िम्मे है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अगर लड़का है तो उस की परवरिश का हक़ ७ साल तक मा को है, अगर लड़की है तो लड़की की परवरिश का हक़ ९ साल तक मा को है, उस से पहले मा से छीन नहीं सकता, उस के बाद ज़बरदस्ती भी ले सकता है, और परवरिश का सारा खर्चा बाप ही को देना पड़ेगा. अगर मा परवरिश न करे तो बच्चा बाप को लेना पड़ेगा, मा को ज़बरदस्ती नहीं कर सकता.
📗दरसी बहिश्ती ज़ेवर सफा ४०० ४०१.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment