*सालगिरह में शिरकत*
⭕आज का सवाल न.१२२१⭕
में खुद तो सालगिरह-बर्थडे मनाता नहीं हूँ, लेकिन मेरे एक क़रीबी रिश्तेदार ने सालगिरह की दावत दी है, इस्लाम दावत क़बूल करने की और रिश्तेदार के हुक़ूक़ की अदायगी की तालीम देता है,
तो क्या में सालगिरह में शिरकत कर सकता हूँ ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
सालगिरह-बर्थडे मनाना अंग्रेज़ों का तरीका है, लिहाज़ा इस में शिरकत करना फ़ुज़ूल और गुनाह है, *लिहाज़ा इस्लाम ऐसी दावत में शिरकत की इजाज़त नहीं देता.*
📗आप के मसाइल और उन का हल २/५१८.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment