Monday, January 22, 2018

जेलेटिन इस्तेमाल करना

*जेलेटिन इस्तेमाल करना*

⭕आज का सवाल न.१२४३⭕

मगरिबी मुल्कों में ऐसे खमीरे और जेलेटिन मिलती हैं जिन में ख़िन्ज़ीर-सुव्वर से हासिल किया हुवा मद्दाह-ख़ास ज़र्रात थोड़ी या ज़ियादह मिक़्दार में ज़रूर शामिल होता है किया ऐसे खमीरे या जेलेटिन का इस्तेमाल शरअन जाइज़ है ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

अगर ख़िन्ज़ीर से हासिल किये हुवे मद्दाह- असल ज़र्रात की हकीकत और माहियत -उस की असल सिफ़तें जैसे चिकनाहट वगैरह किमयवि अमल प्रोसेस के ज़रिये बिलकुल बदल चुकी हो तो उस सूरत में उस की नजासत और हुरमत क हुक्म ख़त्म हो जायेगा और अगर उस की हकीकत और माहियत-बुनयादी सिफ़तें नहीं बदली तो फिर वह मद्दाह-हिस्सा नापाक और हराम है (और जिस चीज़ में वह मद्दाह-असल-मगज़- शामिल होगा वह भी हराम होगी)

📗जदीद फिक़ही मसाइल और उन का हल, सफा ४५
🖋शैखुल इस्लाम हज़रत मुफ़्ती तकि उस्मानी  दा. ब.

و الله اعلم بالصواب

✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl

http://www.aajkasawalhindi.page.tl

http://www.aajkasawalgujarati.page.tl

गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए 
www.deeneemalumat.net

1 comment:

  1. Aap ke bolne ka matlab samgh me nhi aya Jara saf saf alfazo me jawab de

    ReplyDelete

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...