*ज़बान से इक़रार शर्त है*
⭕आज का सवाल नो.१२३०⭕
एक शख्स इस निय्यत से घर से चला के किसी आलिम के हाथ पर इस्लाम क़बूल करूँगा और रस्ते में ही उस का इन्तिक़ाल हो गया तो उसे मोअमीन समझा जायेगा या काफिर ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अगर उस आदमी ने किसी के सामने अपने मुसलमान होने का इक़रार किया था तो उसे मुसलमान समझा जायेगा, और इस्लाम के अहकाम (नमाज़े जनाज़ेह वगैरह) उस पर जारी होंगे, अगर किसी के सामने ज़बान से इक़रार नहीं किया था बल्कि उस का इस्लाम दिल ही दिल में रहा तो उसे दुनयावी अहकाम में मुस्लमान नहीं समझा जायेगा.
आप के मसाइल और उन का हल १/४४.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment