*चोरी की बिजली से पकाये हुवे खाने वगैरह का हुक्म*
⭕आज. का सवाल नो. १२३२⭕
बिजली की चोरी करके उससे पकाये हुवे खाने खाना, उससे खिंचा हुवा पानी पीना, या वुज़ू करना इसी तरह उससे प्रेस किये हुवे कपडे पहनना कैसा है ?
🔵जवाब🔵
गुनाह का काम करना चाहे वह अख़लाक़ की लाइन से हो या कानूनी लाइन से मुस्लमान की शान के खिलाफ है, और *मुस्लमान को ऐसा काम नहीं करना चाहिए,* इसलिए के हर अमल का अल्लाह के यहां जवाब देना पड़ेगा.
फिर भी कोई आदमी बिजली की चोरी करे, और उससे पानी खींचे तो उसकी वजह से पानी न-पाक या हराम नहीं हो जाता है, इसलिए वह पानी पीना जाइज़ और दुरुस्त है. इसी तरह प्रेस किये हुवे कपडे पहनना वगैरह जाइज़ और दुरुस्त है. यही हुक्म हर चीज़ पर आएगा. चोरी का गुनाह अलग मुआमलाह है.
*मुस्तफ़द:*📚 फतवा दीनीया: ४/२९०
📚 किताब-उन-नवाज़िल: १२/६२१
✍(मुफ़्ती) बन्दे इलाही कुरैशी गणदेवी
❊❊❊❊❊❊❊❊❊❊❊❊
No comments:
Post a Comment