*टेटू लगाना*
⭕आज का सवाल नो.१२४७⭕
टेटू लगाना कैसा है?
या'नी ऐसा नक़्श (डिज़ाइन) वाला पेपर आता है जिसको जिस्म के किसी भी हिस्से में छिपा कर थोड़ी देर बाद निकाल लिया जाये तो उसकी डिज़ाइन वहाँ बन जाती है इसका इस्तेमाल कैसा है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हदीस में गुदवाने (सुरमा या सींग को गरम सियाही के ज़रिये जिसमे भर कर ऐसी डिज़ाइन करना जो निकल न सके) की साफ़ मुमानिअत (मना) होना आया है, इस को शैतान की किताबत (राइटिंग) कहा गया है. टेटू से अगरचे जिस्म के अंदर उस नक़्श (डिज़ाइन) का असर नहीं जाता बल्कि जिस्म के ऊपर ही चिपक जाता है, लेकिन यह भी गुदवाने के मुशबेह (कॉपी) हो गया लिहाज़ा इस की भी इजाज़त नहीं
📗फतावा कास्मियाह २३/५१०.
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment