*पतंग कट गई तो उस का मालिक कोन*
⭕आज का सवाल न. १२३४⭕
पतंग कट गई और मेरे घर टेरेस पर गिरी, अब इस का मालिक कोन ?
🔵जवाब🔵
पतंग उड़ाना शरई एतेबार से तो ना-जाइज़ हे लेकिन अगर कोई शख्स पतंग उडाता हे और उसकी पतंग कट जाये और दूसरे आदमी को मिले या लूट लेवे तो उस का मालिक नहीं बन जाता, बल्कि शरई एतेबार से उसके मालिक को लौटाना ज़रूरी हे, अगर मालिक न मिले तो फाड़ देना ज़रूरी हे. क्यूंकि कट जाने से वो उसकी मलिकी से नहीं निकलेगा.
*मुस्तफ़द:*
📚 फतवा कास्मियाह: २४/३६४, ३६५
✍(मुफ़्ती) बन्दे इलाही कुरैशी गणदेवी
✅तस्दीक मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
❊❊❊❊❊
No comments:
Post a Comment