*अल्लाह को किस ने पैदा किया?*
⭕आज का सवाल न.१२३८⭕
अ.
यह दुनिया (ज़मीन, आसमान, दरिया, पहाड़, सूरज, चाँद वगैरह) खुद ब खुद (ऑटोमैटिक) पैदा हुयी ? और कया ये दुनिया पहले ही से है ?
ब.
अल्लाह ता'अला को किसने पैदा किया और अल्लाह ता'अला कब तक रहेंगे ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
अ.
यह दुनिया पहले बिलकुल नहीं थी, अल्लाह ता'अला के पैदा करने से पैदा हुयी है, कोई चीज़ खुद ब खुद पैदा नहीं होती, हर चीज़ का कोई न कोई बनाने वाला होता ही है.
ब.
अल्लाह ता'अला को किसी ने पैदा नहीं किया, उसी ने हर चीज़ पैदा की, वह हमेशा से है, और हमेशा हमेश रहेंगे.
📗बहिश्ती समर सफा ३ से माखूज़
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
गुज.हिंदी उर्दू पर्चों के लिए
www.deeneemalumat.net
No comments:
Post a Comment