जाइज़ नाजाइज़ ख़िज़ाब -मेहँदी हेयर कलर
आज का सवाल नंबर ६६४
अ.
सियाह मेल ख़िज़ाब (बालों में लाइट काली मेहँदी या डार्क ब्राउन मेहँदी जो दूर से काली मालूम हो लगाने का क्या हुक्म है ?
और डार्क काला ख़िज़ाब -मेहँदी लगाना केसा है ?
ब.
बिलकुल काला ख़िज़ाब - मेहँदी औरतें शोहर को खुश रखने लगा सकती है या नहीं ?
आज का जवाब
अ.
ऐसा लाइट काला ख़िज़ाब -मेहँदी लगाना मर्दो और औरतों को जाइज़ है. बशर्ते के बालों पर पड़ -कोटिंग न चढ़ती हो जिस से पानी पहोंच न सके कलर और दाय लगाना जाइज़ नहीं अगरचे उस पर हलाल लिखा गया हो.
और बिकुल काला ख़िज़ाब -मेहदी लगाना मर्दों को जाइज़ नहीं ऐसे मर्द जन्नत की खुशबु भी नहीं सूंघ सकेंगे हालां के वह ५०० साल की दूरी से महसूस होगी .
📗दाढ़ी और अंबिया की सुन्नतें साफ ७८
बा हवाला इब्ने माजाह व 📘इमदादुल फतावा ४ /२०३
📕अहसनुल फतावा जिल्द 7)
ब.
हाँ औरत बिलकुल काला ख़िज़ाब अगर शोहर ख्वाहिश करे तो शोहर खुश रखने बतौर ज़ीनत लगाने की बाज़ उलमा ने गुंजाईश दी है. बाशर्ते अपने आप को जवान ज़ाहिर कर के किसी को धोका देना या पराये मर्द को दिखाना मक़सूद न हो.
📘औरत के लिए बनाव सिंगार के अहकाम सफा ४८ ब हवाला मिरक़ात शरहे मिश्कत ८ /३०४)
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment