*🎲तीन पट्टी & शतरंज खेलना*
⭕आज का सवाल नंबर ९५८⭕
टाइम पास करने के लिए तीन पट्टी, शतरंज और ताश खेलना कैसा है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हज़रत अबू मूसा अश'अरी رضی اللہ تعالٰی عنہ से रिवायत है के हुज़ूर صل اللہ علیہ وسلم ने फ़रमाया जिस ने नारदोशीर (गोटीवाला खेल) खेला उसने अल्लाह और उस के रसूल صلی الله عليه وسلم की नाफरमानी की.
(अबू दावूद २ /३१९)
एक और हदीस में हज़रत सुलैमान इब्ने बारीदा नक़ल करते है हुज़ूर صل اللہ علیہ وسلم ne फ़रमाया जिस ने नारदोशीर (शतरंज) से खेला उस ने गोया अपने हाथ ख़िन्ज़ीर के गोश्त और खून से रंगे.
(अबू दावूद २ /३२७)
इमाम अबू हनीफा, इमाम मालिक, इमाम अहमद, रहमतुल्लाहि अलैहिम इस पर मुत्तफ़िक़ है के ताश और शतरंज का भी यही हुक्म है. नारदोशीर से खेलना गुनाहे कबीरा में शुमार किया गया है इसी से ताश, शतरंज और तीन पट्टी का अंदाज़ा लगा लीजिये क्यों के इसमें वक़्त जायेए होता है और इस से लहवो लईब- खेल तमाशे का मिजाज़ बन जाता है और धीरे धीरे जुवे की तरफ बढ़ता है इसलिए मकरूहे तहरीमी और ना-जाइज़ है अगर शर्त भी लगाई जाए तो जुवा भी होने की वजह से हराम और सख्त गुनाह होगा.
(सवाल 943 में विडियो गेम खेलने की जो १० खराबी बताई गयी उस में से अक्सर इस में भी पाई जाती है)
📗आप के मसाइल और उन का हल ८ /४०८
नईमियाह नया नुस्खा ७ /३३२ पुराना नुस्खा
📘किताबुल फतावा ६ /१५७, १५८
बा हवाला दुर्रे मुख़्तार ९ /५६६
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment