*सूद की रक़म का क्या करे*
⭕आज का सवाल नंबर ९६३⭕
मेरे पास सूद की रक़म है तो वह किस को दूँ ?
🔵 आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
सूद की रक़म का असल हुक्म तो ये है के जिस के पास से लिया हो उस को ही वापस लौटाना चाहिए अगर बैंक का सूद हो तो उस के असल मालिक मालूम नहीं होते लिहाज़ा इस को पाखाना और गुनाहों का बोझ समझते उस के वबल से बचने की निय्यत से बगैर सवाब की निय्यत से गरीब को दे देना चाहिए.
📗 फतावा महमूदियाह १६ /३८१
📘किताबुल मसाइल ११ /२२७ से माख़ूज़
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment