*वाकिफ की शर्त*
⭕आज का सवाल नंबर ९५९⭕
*अ.*
वाकिफ (वक़्फ़ करनेवाले) ने एक जगह को शादी के हॉल के लिए वक़्फ़ किया है और दूसरी जगह को मदरसा के लिए.
शादी के हॉल की जगह छोटी पड़ती है और मदरसा की जगह बड़ी है तो शादी को हॉल मदरसा की जगह में मुन्तक़िल -ट्रांसफर कर दे और मदरसा को शादी के हॉल में चलाये तो ऐसा करना जाइज़ है या नहीं ?
*ब.*
मस्जिद का चंदा मदरसा में और मदरसा का मस्जिद में इस्तेमाल कर सकते है ?
🔵 आज का जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
*अ.*
वाकिफ ने जिस जगह को जिस मक़सद के लिए वक़्फ़ किया हो उसी मक़सद में उस का इस्तेमाल ज़रूरी है लिहाज़ा मदरसा की जगह शादी का हॉल बनाना सहीह नहीं अगरचे जगह छोटी पड़ती हो.
*ब.*
इसी तरह मस्जिद का चंदा मदरसा में और मदरसा का चंदा मस्जिद में इस्तेमाल करना भी जाइज़ नहीं.
📘 फतावा कास्मियाह १७ /३३६
बहवाला शामी ६ /३६५ से माख़ूज़
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment