*राशन कार्ड की चीज़ ब्लैक में बेचना*
⭕आज का सवाल नंबर.९५५⭕
राशन कार्ड से मिली हुई चीज़ गल्ला -अनाज, शक्कर, गैस का बातला वगैरा ब्लैक में ज़्यादा भाव में बेच सकते है ?
🔴आज का जवाब🔴
राशन कार्ड के ज़रिये खरीदकर आदमी मालिक हो जाता है
मालिक को अपनी चीज़ बेचने का हक़ है जिस कीमत पर चाहे बेचे.
लेकीन इस का लिहाज़ ज़रूरी है के अगर ये ख़िलाफ़े क़ानून है तो इज़्ज़त और माल का खतरा है.
(उस पर मुक़दमा चले और बदनामी हो जुरमाना, ज़मानत देनी पड़े) नफे के खातिर इज़्ज़त और माल को खतरे में डालना अक्लमंदी नहीं.
(लिहाज़ा बचना बेहतर है)
📗फतावा महमूदियाह डाभेल १६/१४९
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
No comments:
Post a Comment