*ज़कात में नकद (कॅश) की जगह दूसरी कोई चीज़ देने का हुक्म*
⭕आज का सवाल नंबर १०३६⭕
क्या पैसे के बजाये कोई चीज़ भी ज़कात में दे सकते हैं ?
या पैसे ही देना चाहिए ?
मसलन जिस आदमी की जिस चीज़ की तिजारत करता हो मसलन कपड़ा, अत्तर, खाने पिने की चीज़ वगैरा भी ज़कात में दे सकते हैं ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हाँ ज़कात में पैसे (कॅश) ही देने ज़रूरी नहीं सवाल में पूछी हुवी चीज़ वगैरा की बाज़ारी क़ीमत लगा कर उसे मालिक बना कर दे देने से भी ज़कात अदा हो जाएगी.
अलबत्ता नक़द पैसे देना बेहतर है के गरीब आदमी की जो भी ज़रूरत होगी वह पैसो से आसानी से पूरी हो जाएगी.
📗मसाइले ज़कात सफ़ा २०४ से माखूज़
واللہ اعلم
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया
📱💻
http://www.aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.t
No comments:
Post a Comment