Tuesday, June 20, 2017

अगर सांठ मिस्कीन न हो तो ?

*अगर सांठ मिस्कीन न हो तो ?*

⭕आज का सवाल नंबर १०४८⭕

(A) अगर सांठ (६०) फ़क़ीर न मिले तो कफ़्फ़ारा अदा करने की आसान शकल किया है?

(B) एक फ़क़ीर एक दिन में ज़यादा दिन का या ६० दिन का कफ़्फ़ारा दे तो जाइज़ है?

(C) १ फ़क़ीर को पौने दो किलो से कम अनाज या पौने दो किलो की क़ीमत से कम दिया और बाक़ी दूसरे फ़क़ीर को दिया तो कफ़्फ़ारा अदा होगा?

🔵जवाब🔵

(A) अगर ६० फ़क़ीर न मिले तो एक ही फ़क़ीर को या बालिग (गरीब) तालिबे इल्म को बिठा कर ६० दिन तक भर पेट दोनों वक़्त खाना खिलाया जाये या ६० दिन तक उस गरीब को पौने दो किलो गेहूं या उस की क़ीमत दी जाये.

(B) एक फ़क़ीर को एक दिन में पौने दो किलो से ज़यादा गेहूं या ६० दिन के गेहूं एक साथ दिन या एक दिन से ज़यादा या ६० दिन के कफ़्फ़ारा की क़ीमत देना जाइज़ नहीं अगर एक दिन के कफ़्फ़ारा से ज़यादा अनाज या ज़यादा क़ीमत दी तो भी एक ही दिन का कफ़्फ़ारा अदा होगा.

बाक़ी दिन का दोबारा अदा करे

(C) किसी फ़क़ीर को कफ़्फ़ारा पौने दो किलो से कम दिया या उस की क़ीमत से कम दी तो कफ़्फ़ारा अदा न होगा एक फ़क़ीर सदक़ह ए फ़ित्र की मिक़्दार का पूरा अनाज या पूरी क़ीमत देना ज़रूरी है.

📗मसाइल रोज़ा 
सफा ९४ बाहवाला
📘फतावा दारुल उलूम ६/४५१
📕शामी २/१६३
📔बहिश्ती ज़ेवर ३/१६

واللہ اعلم

✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया

📱💻
http://www.aajkasawal.page.tl

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...