*मिल और कारखानों फैक्ट्री पर ज़कात*
⭕आज का सवाल ⭕
*नंबर १०३०*
मिल और कारखानों की मशीनरी और रॉ मटेरियल की ज़कात का क्या हुक्म है ?
🔵 आज का जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
कारखाना और मिल की इमारत और मशीन वगेरा पर ज़कात फ़र्ज़ नहीं, लेकिन उसमे जो माल तैयार होता हे उस पर ज़कात फ़र्ज़ हे,
इसी तरह जो खाम माल (रॉ मटेरियल) कारखाने में सामान तैयार करने के लिए रखा हे, उस पर भी ज़कात फ़र्ज़ हे,
📗 दुर्रे मुख़्तार, शामी,
📘फ़िक्हुल इबादात, २७६
و اللہ اعلم
✏ हक़ का दायी अन्सार अहमद
📝तस्दीक़
मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन हनफ़ी गुफिर लहू
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा सूरत गुजरात इंडिया.
📱💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment