*आल्कोहोल मिला हूवा सेंट, स्प्रे बेचना, लगाना*
⭕आज का सवाल नंबर १४३३⭕
मेरी दुकान पर (स्प्रे) सेंट-जो ईत्र की क़िस्म है, जिस में आल्कोहोल गिरता है तो अल्कोहल मिला हुवा ईतर, खुशबु ईस्तिअमाल की गुंजाईश है ?
सुना है के मवजूदह आल्कोहोल शराब वाला नहीं होता है क्या ये तहक़ीक़ सहीह है?
ईस को बेचने का क्या हुक्म है?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
आल्कोहोल अगर किश्मिश और खजूर से हासिल की गई है है तो बिल इत्तिफ़ाक़ नजिस-नापाक है,
और अगर इन के सिवा किसी दूसरी चीज़ से बनायी गई हो शैख़ैन-इमाम अबू हनीफह और इमाम युसूफ रहमतुल्लाही अलैहिमा के नज़दीक पाक और इमाम मुहम्मद रहमतुल्लाही अलय्हि के नज़दीक नापाक है।
तहक़ीक़ से मालूम हुवा के आजकल आल्कोहोल के लिए अंगूर और खजूर ईस्तिअमाल नहीं की जाती लिहाज़ा शैख़ैन के कोल के मुताबिक़ पाक है।
इसलिए आल्कोहोल मिला हूवा सेंट (स्प्रे) लगाना और बेचना दुरुस्त है।
📚महमूदुल फ़तावा ३/४७
و الله اعلم بالصواب
*इस्लामी तारिख* : १७ झील क़दह १४३९ हिजरी
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
https://aajkasawal.page.tl/
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
🔮Telegram channel🔮
Https://t.me/AajKaSawalJawab
No comments:
Post a Comment