*क़ुरबानी किस पर वाजीब*
🔴आज का सवाल नंबर १४३४🔴
क़ुर्बानी किस पर वाजिब है ? पूरी तफ्सील बताइये.
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
हर वह शख्स जो मुस्लमान आक़िल बालिग़ मुक़ीम हो और उस के पास क़ुरबानी के दिनों १० ज़िल हिज्ज से १२ वी ज़िल्हिज्ज के गुरुबे आफताब तक ५२.५० सादे बावन टोला चांदी की क़ीमत *[आज १८ ज़ीलक़दह १४३९ हिजरी को इंडिया में निसाब २५३५० रुपये.]* का ज़रुरत से ज़ाईद माल सामान क़र्ज़े की अदायगी के बाद मव्जूद हो, तो उस पर क़ुरबानी वाजिब है.
*नोट*
१.क़ुरबानी के निसाब पर साल गुज़रना ज़रूरी नहीं.
२.क़ुरबानी वाजिब करने के निसाब में ३ जोड़ी से ज़ाइद कपड़ों को, २जोड़ी से ज़ाइद जुटे चप्पल को, शोकेष और उस के ज़ीनत के तमाम सामान को, एक्सट्रा प्लाट वगैरह जो बेचने की और इस्तेमाल की चीज़ें नहीं उन की क़ीमत भी शुमार की जाएगी.
*१८ जिलक़द १४३९ हिजरी*
*०१ अगस्त २०१८*
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment