Thursday, August 16, 2018

सस्ती क़ुरबानी और दिखावे का मेंहगा जानवर

*सस्ती क़ुरबानी और दिखावे का मेंहगा जानवर*

⭕आज का सवाल न. १४५१⭕

१. सस्ती क़ीमत (प्राइस) की वजह से दूसरी जगह क़ुरबानी करा सकते है ?

२. दिखाने के लिए महंगे जानवर खरीदना कैसा है ?

🔵जवाब🔵

حامدا و مصلیا و مسلما

१. सस्ती क़ीमत की वजह से दूसरी जगह क़ुरबानी करवाने में कोई हरज नहीं है. लेकिन माली इबादत में जितना ज़ियादह रूपया खर्च किया जाता है सवाब उतना ही ज़ियादह मिलता है.

२. बा'ज लोग दिखाने के लिए महंगे जानवर खरीदते हैं और उसका चर्चा करते हैं तो इस के साथ सवाब की उम्मीद रखना धोका है, अल्लाह के यहां वही अमल मक़बूल है जो खालिस अल्लाह के लिए किया जाये.. 

📗मुस्तफ़द किताबुल मसाइल २/२१९
و الله اعلم بالصواب

🌙 *आज की तारीख* ☀
*इस्लामी तारीख :* ०४/झील हिज्जाह *~* १४३९ हिज़री
*अंग्रेज़ी तारीख :* १६/अगस्त  *~* २०१८ ईस्वी
*बरोज़ :* जुमेरात

📝मौलाना इब्राहिम अलयानी साहब

✏तस्दीक़ मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन

🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

📲💻
http://aajkasawal.page.tl

http://www.aajkasawalhindi.page.tl

http://www.aajkasawalgujarati.page.tl

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...