*🐃किन जानवरों की क़ुरबानी नाजाइज़🐐*
⭕आज का सवाल न. १४४६⭕
जानवरों के वो उयूब (खामियां) क्या है जिन से क़ुरबानी जाइज़ नहीं होती..??
🔵अल जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
क़ुरबानी के जानवरों के उयूब
निचे दिए हुवे जानवरों की क़ुरबानी जाइज़ नहीं.
१. जिसका एक सींग जड़ से उखड गया हो.
२. अंधा हो.
३. इतना काना हो के उसका काना पन मालूम होता हो.
४. इतना लंगड़ा हो के खुद चल कर क़ुर्बानगाह तक न जा सके.
५. इतना बीमार हो के उसकी बीमारी साफ़ तोर पर ज़ाहिर हो.
६. जिसका कान आँख पूंछ वगैरह आ'जा १/३ (तीसरे हिस्से) से ज़ियादा कट गया हो.
७. पैदाइशी दांत न हो या अक्सर दांत गिर गए हो के घास-चारा न खा सकता हो.
८. ऐसा पागल हो के घास-चारा न खा सकता हो.
९. खुजली वाला जानवर जो बहोत दुबला और कमज़ोर हो गया हो.
१०. जिसका आँचल सुख गया हो या कट गया हो या १/३ से ज़ियादा कट गया हो.
११. बकरी घेंति-दुम्बी के १ आँचल का सिरा न हो चाहे कट गया हो या किसी और वजह से न हो.
१२. जिस गाय ऊंटनी के आँचल की २ सिरे ख़त्म हो गयी हो.
१३. ऐसा जानवर जिसका खाना नापाकी और गंडकी हो.
१४. जिस गाय या भैंस की ज़ुबान पूरी या १/३ से ज़ियादा कट गयी हो.
१५. इतना कमज़ोर या दुबला जानवर जिसका हड्डी का गूदा बाक़ी न रहा हो.
१६. खुंसा-हिजड़ा जिस में नर और मादा दोनों की शर्मगाह हो.
📗मसाइल क़ुरबानी म.रफत
📘खुलसतुल फतावा ४/३२०
📕फतावा रहीमियह ३/३८३
🌙०२ जिल्हिज्जाह १४३९ हिजरी
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://aajkasawal.page.tl
http://aajkasawalhindi.page.tl
http://aajkasawalgujarati.page.tl
No comments:
Post a Comment