*क़ुरबानी के जानवर का ऐबदार हो जाना*
🔴आज का सवाल न.१४५३🔴
१.
क़ुरबानी का जानवर ख़रीदा उस वक़्त वो सहीह सालीम था, बाद में ऐब पैदा हो गया तो क्या हुक्म हे ??
२.
जानवर सहीह था लेकिन क़ुरबानी के वक़्त उछल कूद में उस में कोई ऐब पैदा हो गया तो क्या हुक्म हे??
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
१.
अगर खरीदते वक़्त जानवर सहीह सालीम था, बाद में ऐब पैदा हो गया,
*तो मालदार पर उस की जगह दूसरा तंदुरुस्त बे-ऐब जानवर क़ुरबानी करना ज़रूरी हे*,
अगर
*फ़क़ीर हे तो वही जानवर की क़ुरबानी कर सकता हे*.. दूसरा लाना उस पर ज़रूरी नहीं..
२.
जो जानवर पहले से सहीह सालीम था, लेकिन क़ुरबानी के लिए कोशिश करते वक़्त उछल कूद में ऐब हो गया, तो उस की क़ुरबानी में कोई हरज नहीं। (मालदार गरीब सब के लिए)
📗(किताबुल मसाइल २/२४०)
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://aajkasawal.page.tl
http://www.aajkasawalhindi.page.tl
http://www.aajkasawalgujarati.page.tl
No comments:
Post a Comment