*हाजी की दुआ की फ़ज़ीलत*
⭕आज का सवाल न. १४६५
हाजी से दुआ करवाने की क्या फ़ज़ीलत है और हाजी की दुआ कब तक क़ुबूल होती है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
एक हदीस में आया है के मुजाहिद और हाजी अल्लाह का वफ्द जमा'त है, जो मांगते हैं वह उनको मिलता है, जो दुआ करते हैं क़बूल होती है.
हज़रत उमर रदी. की रिवायत में है के हाजी की दुआ ज़िल्हज्ज के अय्याम और मुहर्रम व सफर और *रबीउल अव्वल क १० दिन* तक क़ुबूल होती है.
📚मुसन्नफ़ इब्ने अबी शैबाह
एक रिवायत में है के हाजी की दुआ *२० रबी उल अव्वल* तक क़ुबूल होती है.
📚फ़ज़ाइल ए हज.
एक रिवायत में है क हाजी की दुआ मक्काः मुअज़्ज़मह में दाखिल होने से घर वापसी तक क़ुबूल होती है. और *क़ुबूलियत के मज़ीद ४० दिन* अता होते हैं.
📚किताब उल मसाइल जिल्द ३
पुराने बुज़ुर्गो का माअमूल था के वह हाजियों को रुखसत करने भी जाते थे और उन का इस्तिक़बाल भी करते थे और उन से दुआ की दरखास्त करते थे
و الله اعلم بالصواب
✍🏻मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲https://aajkasawal.page.tl/HAJ_QURBANI.htm
No comments:
Post a Comment