*क़ुरबानी का वक़्त*
⭕आज का सवाल न. १४६०⭕
1⃣. क़ुरबानी के कोन कोन से दिन हैं ?
2⃣. क़ुरबानी का वक़्त कब से शुरू होता है ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
1⃣. क़ुरबानी के ३ दिन १० /११/१२ ज़िल्हज्ज (१२ की शाम तक) इस से पहले या बाद में क़ुरबानी मोअतबर नहीं है..
📚किताबुल मसाइल २/२१४ बहवला हिंदियया वगेर
2⃣. क़ुरबानी का असल वक़्त १० ज़िल्हाज की सुबह सादिक़ से शुरू हो कर १२ ज़िल्हाज के सूरज के गुरुब होने तक रहता हे, जहां ईद की नमाज़ होती है (जैसे शहर बड़ा गाँव) वहाँ ईद की नमाज़ के बाद क़ुरबानी सहीह होगी (उस से पहले नहीं)और जहां ईद की नमाज़ न होती हो जैसे दिहात छोटा गाँव वहाँ सुबह सादिक़ के बाद क़ुरबानी सहीह है.
📝मौलाना इब्राहिम अल्यानी साहब
و الله اعلم بالصواب
✍🏻 तस्दीक़ मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲https://aajkasawal.page.tl/HAJ_QURBANI.htm
No comments:
Post a Comment