कुर्सी पर बेठनेवाले के लिऐ सफ मेँ खड़ा रहेने का तरीका*
⭕ आज का सवाल नं. ११८० ⭕
कुर्सी पर बेठकर नमाज पढ़नेवाला सफ मेँ कैसे खड़ा हो..?
सफ लगती है तो खड़े होने की सूरत मेँ उनके पैर दूसरो से आगे हो जाते है लेकिन शुरू से बैठने की सूरत मेँ कंधा बराबर हो जाता है तो कैसे खड़े रहे..?
खड़े होने की हालत मेँ क्या कुर्सी पीछे करके पैरो को सफ मेँ बराबर करे..?
क्या तरीका अपनाए.
🔵 जवाब 🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
जो शख्स जमीन पर सजदा करने की ताकत नहीँ रखता तो जाहीरुल रिवायत के मुताबिक उसका क़याम का फ़रीज़ा माफ हो जाता है, लिहाजा सफ की तरतीब मेँ खराबी पैदा ना हो इसलिए खड़े हो कर इशारे से नमाज पढ़ने के बजाये बैठकर ही इशारे से नमाज पढ़े और बैठने की हालत ही मेँ सफ़ बनाए.
(बाज लोग कुर्सी के पास खड़े हो कर नमाज पढ़ने की सूरत मेँ पैरो को सफ की लाइन मेँ बराबर करने के लिऐ कुर्सी पीछे ले लेते है इस सूरत मेँ उससे पीछे की सफ वाले के लिऐ सजदा करने की जगह नहीँ रहेती, इसलिए उतनी जगह खाली छोड दी जाती है लिहाजा ऐसा करने से बचना जरूरी है )
📗 कीताबुन नवाजील ४/४३५ से माखूज ब इजाफा
و الله اعلم بالصواب
📝 *मुफ्ती इमरान इस्माईल मेमन, हनफी, चीस्ती*
🕌 उस्तादे दारुल ऊलूम, रामपूरा, सूरत, गुजरात, भारत.
📲💻
www.aajkasawal.page.tl
No comments:
Post a Comment