*आधी टिकट लेना*
⭕आज का सवाल नंबर ११७१⭕
रेलवे और स्टीमर में १२ साल तक के बच्चे का आधा किरायह लेते है. हमारा एक लड़का है जो सूरत के एतबार से १२ साल का लगता है, और हकीकत में १२ से ऊपर की उम्र का है, लेकिन टी.सी. भी उसे १२ साल ही का समझेगा, तो किया उसका पूरा टिकट लेना ज़रूरी है ?
पूरा न लें तो आख़िरत में इस पर पकड़ होगी ?
🔵जवाब🔵
حامدا و مصلیا و مسلما
मज़्कूरह सूरत में अगरचे सूरत के ऐतिबार से १२ साल का लगता हो टी.सी. भी उसे १२ साल या कम का समझता हो, फिर भी पूरा टिकट ही लेना ज़रूरी है. वरना आख़िरत में उस पर पकड़ होगी.
📗हुक़ूक़ुल ईबाद ६७
बा हवाला मक़ालते हिकमत ३१९
و الله اعلم بالصواب
✏मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
🕌उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
📲💻
http://www.aajkasawal.page.tl
Subscribe Our Channel
Www.youtube.com/bayanatpost
No comments:
Post a Comment