Thursday, November 2, 2017

उम्मीदवार की जानिब से पैसे और नाश्ते का हुक्म

*उम्मीदवार की जानिब से पैसे और नाश्ते का हुक्म*

⭕AAJ KA SAWAL NO.1168

  आजकल वोट देने वाले उमैदवार की जानिब से पैसे,नाशता, खाना दिया जाता है,  इसके खाने के बाद फिर उनको वोट देनेके क्या हुक्म है? 

🔵Jawab🔵

वोट देना ये गवाही है इस बात की के इस हलके वॉर्ड के जित्ने उम्मीदवार है उन में से ये शख्स उस ओहदे के सबसे लायक व मुनासिब है.
लिहाजा पैसा या खाना खाकर  दूसरे लायक व ज्यादा मुनासिब उम्मीदवार को छोड़कर इस गैर लायक व कम मुनासिब आदमी को वोट देने मे डबल गुनाह है.
(1) रिश्वत लेने का........... चूनांचे रिश्वत लेनेवाले पर हदीसशरीफ मे ल़ानत
(अल्लाह का गज़ब, फटकार, जन्नतसे मरहुमी) की वईद आई है.
(2) जुठी गवाही देने का...... जिस्को अल्लाहतआलाने शिर्क के बराबर करार दीया है
लिहाज़ा ऐसे पैसे और खानेसे बचना चाहिए.                                       किताबूल फतावा  6/263 से माखुझ.

📝 Mufti Imran Ismail Memon.

🕌 Ustaze Darul Uloom Rampura, Surat, Gujarat, India.

💻📱
http://www.aajkasawal.page.tl

Subscribe Our Channel
Www.youtube.com/bayanatpost

No comments:

Post a Comment

AETIKAF KE MAKRUHAAT

*AETIKAF KE MAKRUHAAT* ⭕AAJ KA SAWAL NO.2101⭕ Aetikaaf kin cheezon se makrooh hota hai?  🔵JAWAB🔵 Aetikaf niche dee hui baton se makrooh ho...